I made Kheer, also called payasam, a chilled South Asian dessert made from slow-cooked rice, milk, and sugar, much like a rice pudding. It is typically flavoured with saffron, cardamom, raisins, and/or various nuts, notably pistachios, cashews, and almonds.
सावन का महीना है, इस महिने में खीर (Kheer) खाना बहुत शुभ माना जाता है और खीर बहुत ही स्वादिष्ट होती है, बच्चे और बड़े सभी खीर खाना पसन्द करते हैं.
आईये चावल की खीर बनाना शुरू करते हैं.
Ingredients
For Garnishing
Instructions
- हम चावलों को पानी में आधा घंटे के लिये पानी में भिगो देगे.
- दूध को भगोने में डाल कर उबालने रख दें.
- दूध में उबाल आने के बाद भीगे हुये चावल डाल दीजिये, दूध को चमचे से चलायें और खीर में उबाल आने के बाद गैस धीमी रखें.
- धीमी गैस पर बनाई हुई खीर ज्यादा स्वादिष्ट होती है, और खीर को आप हर 2-3 मिनिट में चलाते रहें.
- जब चावल मुलायम हो जाँय काजू, बादाम और किशमिश डाल दीजिये.
- खीर बनने में करीब 1 घंटा लग जाता है. अब आप देखेंगे चावल मुलायम हो गये हैं और खीर गाढ़ी हो गई है.
- खीर में चीनी डाल दीजिये और 2-3 मिनिट तक पकाइये. खीर बन गई है, गैस बन्द कर दीजिये
- खीर को प्याले में निकाल लीजिये. गरम गरम परोसिये और खाइये. खीर को फ्रिज में रख कर ठंडी भी खाइये ठंडी खीर भी बड़ी स्वादिष्ट लगती है.