बिहारी लिट्टी(Bihari Litti)

pinit

Litti, sometimes, along with chokha, is a complete meal that originated from the Bhojpuri region of the Indian states of Bihar and Uttar Pradesh. It is a dough ball made up of whole wheat flour and stuffed with gram flour, pulses and mixed with herbs and spices.

Ingredients

For sattu stuffing

लिट्टी के लिये आटा लगाइये

  1. आटे को छान कर बर्तन में निकालिये, आटे में घी डाले |
  2. अजवायन और नमक डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये |
  3. पानी की सहायता से आटा गूथ लीजिये.  
  4. गुथे हुये आटे को ढककर आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये,  लिट्टी बनाने के लिये आटा तैयार है |
  5. स्तुफ्फिंग तैयार कीजिये

  6. सत्तू को किसी बर्तन में निकालिये, फाइन chopped प्याज, कद्दूकस हुये अदरक लहशुन, हरी मिर्च , काली मिर्च,
  7. धनियां, नीबू का रस, नमक, काला नमक, अज्वैन, सरसों का तेल और अचार का मसाला मिला लीजिये |
  8. stuffing सूखी लग रही है तो 4-5  टेबल स्पून पानी डालिये,
  9. stuffing को इतना गीला करना है कि वह, लड्डू बांधने पर बंध जाय, सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिये, सत्तू की stuffing तैयार है |
  10. लिट्टी (How to make Litti)

  11. गुथे हुये आटे से मध्यम आकार की लोइयां बना लीजिये |
  12. लोई को अंगुलियों की सहायता से 2-3 इंच के व्यास में बड़ा कर लीजिये, कटोरी जैसा बना लीजिये, इस पर 1 – 1 1/2 छोटी चम्मच stuffing रखिये
  13. और आटे को चारो ओर से उठा कर बन्द कीजिये और गोल कर लीजिये, लिट्टी सिकने के लिये तैयार है.
  14. कढाई में घी/ तेल गरम कर लीजिये, जब तेल गरम हो जायेगा तो उसमें लिट्टी डाल दीजिये |(पारम्परिक रूप से  लिट्टी उपले पर सेकीं जाती है)
  15. लिट्टी को दोनों साइड से पक्का लीजिये , जब लिट्टी दोनों साइड से लाल हो जाए तो उसे निकाल लीजिये

टिप्पणियाँ:

  • लिट्टी को बहुत अच्छे से पकाना पड़ता है वरना आटा अंदर से कच्चा रह जाता है।
  • सत्तू के भरावन को ज्यादा मात्रा में डालें, क्योंकि उससे लिट्टी स्वादिष्ट बनती है।
  • टमाटर चोखा, आलू चोखा या बैंगन चोखा के साथ परोसने पर लिट्टी चोखा  स्वादिष्ट लगती है।
  • अगर आप पारंपरिक तरीके से परोसना चाहते हैं, तो लिट्टी को तोड़कर घी में डुबो कर परोसे।
pinit
0 Add to Favorites
4 from 1 vote

बिहारी लिट्टी(Bihari Litti)

Did you make this recipe?

Tag @CookWithTanya on Instagram and hashtag it #cookwithtanya so you can see all our recipes.

Pin this recipe and chare it with your followers.

pinit
Recipe Card powered by WP Delicious
TanyaMandilwar

Tanya Mandilwar

A Food Blogger

Hello foodies, I am TANYA! I am the recipe developer, writer, photographer and editor behind cookwithtanya.net.
Welcome to my happy little food paradise! I am so glad that you’re here.
Are you also a foodie like me, then you are at the right spot 😊
Cooking is an art and it takes an effort to master it. Even though in all our recipes, we strive to give as much information as possible.

2 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *